menu-iconlogo
huatong
huatong
iqlipse-novawhysoaryan-mera-safar---lofi-flip-cover-image

Mera Safar - Lofi Flip

Iqlipse Nova/Whysoaryanhuatong
pres1cehuatong
Testi
Registrazioni
मेरा जो सफ़र है

वही मेरा घर है

मैं चला अकेले रास्तों पे ऐसे

जैसे मेरे पीछे कोई भी ना

बढ़ता मैं गया ऐसे

जैसे मुझे कोई भी ना रोक सका

वो ढूँढ रहे देखो मंज़िल

मैंने माना रास्तों को अपना जहाँ

कभी कोई नोच-खरोच के भागे

कभी कोई पूछे, "क्या तेरा पता?"

मेरा जो सफ़र है, वही मेरा घर है

मुझको ना दुनिया की है परवाह

मैं हूँ वो मुसाफ़िर चलता रहे जो

चाहे रोके-टोके मुझे कोई भी यहाँ

मेरे जो हैं सपने, वही मेरे अपने

मुझको ना दुनिया की है परवाह

मैं हूँ वो मुसाफ़िर चलता रहे जो

चाहे रोके-टोके मुझे कोई भी यहाँ

यूँ तो मेरी भी सुबह होती थी किसी ख़ास के साथ

यूँ तो मेरे भी हाथ में होता था किसी का हाथ

तूफ़ान सा इक आया था, टूटा मैं, घबराया था

अपनों को छीना ऐसे, मैं कुछ ना कर पाया था

दिल की ज़ुबाँ, दिल की ज़ुबाँ

कह ना सका, कह ना सका

आती अभी ख़्वाबों में भी मेरी वफ़ा

मेरा जो सफ़र है, वही मेरा घर है

मुझको ना दुनिया की है परवाह

मैं हूँ वो मुसाफ़िर चलता रहे जो

चाहे रोके-टोके मुझे कोई भी यहाँ

मेरे जो हैं सपने, वही मेरे अपने

मुझको ना दुनिया की है परवाह

मैं हूँ वो मुसाफ़िर चलता रहे जो

चाहे रोके-टोके मुझे कोई भी यहाँ

Altro da Iqlipse Nova/Whysoaryan

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti