Yeah
Mumbai finest
Bluesanova
वो रोके हम रुके ना (हा ) , रुके ना (क्या)
रुके ना (हा ) , रुके ना
वो टोक हम डरे ना (हा ) ,डरे ना (क्या)
डरे ना (हा ) , डरे ना
वो रोके हम झुके ना (हा ) , झुके ना (क्या)
झुके ना (हा ) , झुके ना
वो टोक हम सुने ना (हा ) , सुने ना (क्या)
सुने (हा ) , रुके ना
अब ना वक़्त है सुन ने का, समय आया है करने का
अब ना वक़्त है झुकने का, समय आया है चढ़ने का
अब ना वक़्त है डरने का, समय आया है लड़ने का
अब ना वक़्त है रुकने का, समय आया है बढ़ने का
लिखू शब्दो को तीखे , करू बातें अनोखी
ज़िंदगी है एक, तो उसे देता में चुनौती
ना रुकने का वक़्त, छोटे बस कर
खड़ा हुआ यहा डटकर, कोशिशे बेककर अब हा हदकर
फस्स कर कर इस देश मे ना बड़ी कोई हक़ पर
फट के आएगी तेरी हाथ ना ले टक्कर
हम है ना ऐसे वैसे जो रहेंगे दब कर
हम है ना ऐसे वैसे जो खड़े है पढ़ पर
कभी ना रुकना , बस बढ़ते जाओ मेरे यारो
कभी ना झुकना, मुश्किले आएगी हज़ारों
दुनिया टोकेगी पर तुम अपने सपने पाओ
नमक लगते जो घाव पर उन्हे वटावो
जुनून पागल जो कुछ भी करले हासिल वो
वो खून पसीने से खुद को करते काबिल जो
बोलो कुछ भी मेरे लोग नही थमे
हम है वो जो पूरी कायनात से लड़े
वो रोके हम रुके ना (हा ) , रुके ना (क्या)
रुके ना (हा ) , रुके ना
वो टोक हम डरे ना (हा ) ,डरे ना (क्या)
डरे ना (हा ) , डरे ना
वो रोके हम झुके ना (हा ) , झुके ना (क्या)
झुके ना (हा ) , झुके ना
वो टोक हम सुने ना (हा ) , रुके ना (क्या)
सुने (हा ) , रुके ना
अब ना वक़्त है सुन ने का, समय आया है करने का
अब ना वक़्त है झुकने का, समय आया है चढ़ने का
अब ना वक़्त है डरने का, समय आया है लड़ने का
अब ना वक़्त है रुकने का, समय आया है बढ़ने का
महेँगाई ने है मारा , पर उधारी ने संभाला
तू बेचारा ना बचरा बस चुका रहा जो कमरा
बस उड़ा रा, ना जमा रहा , जो भी आरा वो गवारा,
तू आवारा, बे सहारा, बस लुटारा, फसते ज़ारा
सरकार का यह जाल, इनको चाहिए हमाल
यहा बेहरा है क़ानून और अँधा है इंसाफ़
अब तो जान इनकी चाल, और बदल अपना हाल
अब जुनून को जग्गा, आज तू करके दिखा
वो रोके हम रुके ना (हा ) , रुके ना (क्या)
रुके ना (हा ) , रुके ना
वो टोक हम डरे ना (हा ) ,डरे ना (क्या)
डरे ना (हा ) , डरे ना
वो रोके हम झुके ना (हा ) , झुके ना (क्या)
झुके ना (हा ) , झुके ना
वो टोक हम सुने ना (हा ) , सुने ना (क्या)
सुने (हा ) , रुके ना
अब ना वक़्त है सुन ने का, समय आया है करने का
अब ना वक़्त है झुकने का, समय आया है चढ़ने का
अब ना वक़्त है डरने का, समय आया है लड़ने का
अब ना वक़्त है रुकने का, समय आया है बढ़ने का
येह येह येह
येह येह येह