menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tere Vaste

Varun Jain/Sachin-Jigar/Shadab Faridihuatong
Mayank❤️Sharmahuatong
Testi
Registrazioni
Movie-Zara Hatke Zara Bachke

Song-Tere Vaaste

Starring-Vicky Kaushal And Sara Ali Khan

Lyrics-Amitabh Bhattacharya

तेरे वास्ते फ़लक से मैं चाँद लाऊँगा

16-17 सितारे संग बाँध लाऊँगा

तेरे वास्ते फ़लक से मैं चाँद लाऊँगा

16-17 सितारे संग बाँध लाऊँगा

चाँद-तारों से कहो अभी ठहरें ज़रा

चाँद-तारों से कहो कि अभी ठहरें ज़रा

पहले इश्क़ लड़ा लूँ, उसके बाद लाऊँगा

पहले इश्क़ लड़ा लूँ, उसके बाद लाऊँगा

तेरे वास्ते फ़लक से मैं चाँद लाऊँगा

16-17 सितारे संग बाँध लाऊँगा

Music

हो, देखा जाए तो वैसे

अपने तो सारे पैसे

रह के ज़मीं पे ही वसूल हैं

चेहरा है तेरा चंदा,

नैना तेरे सितारे

अंबर तक जाना ही फ़िज़ूल है

(अंबर तक जाना ही फ़िज़ूल है)

इसके बाद भी अगर तुझे चैन ना मिले

पूरी करके मैं तेरी ये मुराद आऊँगा

तेरे वास्ते फ़लक से मैं चाँद लाऊँगा

16-17 सितारे संग बाँध लाऊँगा

तेरे वास्ते फ़लक से मैं चाँद लाऊँगा

16-17 सितारे संग बाँध लाऊँगा (बाँध लाऊँगा)

जनाब-ए-आली,

जनाब-ए-आली

हम से मोहब्बत है,

जनाब-ए-आली

जनाब-ए-आली,

जनाब-ए-आली

दो इक हिदायत है,

जनाब-ए-आली

हो, हम हैं ज़रा हटके,

जनाब-ए-आली

रहना ज़रा बचके, hmm

हम हैं ज़रा हटके,

जनाब-ए-आली

रहना ज़रा बचके

जनाब-ए-आली hmm

Thank You – Mayank Sharma

Altro da Varun Jain/Sachin-Jigar/Shadab Faridi

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti