menu-iconlogo
huatong
huatong
歌詞
レコーディング
आ आ आ आ आ आ

डफली वाले डफली बजा बजा बजा बजा

डफली वाले डफली बजा

मेरे घुंघरू बुलाते है आ मै नाचू तू नचा

डफली वाले डफली वाले

तेरे बिन मै क्या मेरे बिन तू क्या

इक दूजे बिन हम अकेले

दोनो के मन से मन के मिलन से

लगते है सरगम के मेले

हाय हाय हाय

तेरे बिन मै क्या मेरे बिन तू क्या

इक दूजे बिन हम अकेले

दोनो के मन से मन के मिलन से

लगते है सरगम के मेले

तू तोड़े के जोड़े तू रखे के छोड़े

ये दिल किया तेरे हवाले

डफली वाले डफली बजा

मेरे घुंघरू बुलाते है आ मै नाचू तू नचा

डफली वाले डफली वाले

आ आ आ आ आ आ

मेरी छमछम से तेरी डमडम से

क्या रँग छाने लगा है

आँखो के रस्ते तू हँसते हँसते

दिल मे समाने लगा हाय हाय हाय

मेरी छमछम से तेरी डमडम से

क्या रँग छाने लगा है

आँखो के रस्ते तू हँसतेहँसते

दिल मे समाने लगा है

उन्हे भी दिखाओ

उन्हे भी दिखाओ उन्हे भी बुलाओ

कहाँ है ये दुनिया वाले

डफली वाले डफली बजा

मेरे घुंघरू बुलाते है आ मै नाचू तू नचा

डफली वाले डफली वाले

डफली वाले डफली वाले

Anand Bakshi/Lata Mangeshkar/Mohammed Rafiの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ