तेरे बिन मैं अधूरा हूँ
तेरे बिन मैं हूँ आधा
साथ ही साथ बिच्छाड़ते वक़्त
क्या कहा था तूने मुझसे
आज फिर से याद दिला रहा हूँ
तुझको तेरा वादा
दिल मे तुझे बसाया है मैने
तू ही है मेरा जहाँ
तुझको करू मैं महसूस हर पल
तू है जहाँ, मैं वहाँ
तेरा एहसास है मेरी ज़िंदगी
तुझ बिन मैं जौन कहाँ
दिल मे तुझे बसाया है मैने
तू ही है मेरा जहाँ
तुझको करू मैं महसूस हर पल
तू है जहाँ, मैं वहाँ
तेरा एहसास है मेरी ज़िंदगी
तुझ बिन मैं जौन कहाँ
लफ़्ज़ों मे कहना बड़ा ही है मुश्किल
कितना मैं चाहु तुझे, दिलनशीं
आँखों मे मेरी तुम्हे अपना चेहरा
दिखेगा, कसम से, ओ मेरे जानशीन
हर पल मैं मांगू तुझे रब से
रब है गवाह मेरी आशिक़ुई का
तुझसे मेरी दास्तान
दिल मे तुझे बसाया है मैने
तू ही है मेरा जहाँ
तुझको करू मैं महसूस हर पल
तू है जहाँ, मैं वहाँ
तेरा एहसास है मेरी ज़िंदगी
तुझ बिन मैं जौन कहाँ
साँसों मे तेरी है मेरी कहानी
बड़ी बावफ़ा है तू मेरे लिए
तू यह ना जाने, है कितनी मोहब्बत
मेरे दिल मे, जाना एक तेरे लिए
हर एक चेहरे मे तेरा ही चेहरा
हर एक पहलू यह ज़िंदगी का
तुझपे शुरू और ख़तम
दिल मे तुझे बसाया है मैने
तू ही है मेरा जहाँ
तुझको करू मैं महसूस हर पल
तू है जहाँ, मैं वहाँ
तेरा एहसास है मेरी ज़िंदगी
तुझ बिन मैं जौन कहाँ