menu-iconlogo
huatong
huatong
devotional-song-main-toh-aarti-utaru-re-santoshi-mata-ki-cover-image

Main Toh Aarti Utaru Re Santoshi Mata Ki

Devotional Songhuatong
sabbycourthuatong
歌詞
収録
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की।

मैं तो आरती उतारूँ रे.....

coras

बड़ी ममता है बड़ा प्यार माँ की आँखों मे।

बड़ी करुणा माया दुलार माँ की आँखों मे।

क्यूँ ना देखूँ मैं बारम्बार

माँ की आँखों मे। 2

दिखे हर घड़ी

दिखे हर घड़ी नया चमत्कार आँखों मे।

नृत्य करो झूम झूम, छम छमा छम झूम झूम,

झांकी निहारो रे॥

मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की।

मैं तो आरती उतारूँ रे......

सदा होती है जय जय कार माँ के मंदिर मे।

नित्त झांझर की होवे

झंकार माँ के मंदिर मे।

सदा मंजीरे करते पुकार माँ के मंदिर मे।

सदा मंजीरे करते पुकार माँ के मंदिर मे।

वरदान के

वरदान के भरे हैं भंडार, माँ के मंदिर मे।

दीप धरो धूप करूँ, प्रेम सहित भक्ति करूँ,

जीवन सुधारो रे॥

मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की।

मैं तो आरती उतारूँ रे coras

Devotional Songの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ