menu-iconlogo
huatong
huatong
indresh-upadhyay-ji-tere-bagair-saanwariya-by-mayera-cover-image

Tere bagair saanwariya By mayera

Indresh Upadhyay Jihuatong
राधे🤍huatong
歌詞
収録
तेरे बगैर सांवरिया, जिया नही जाये,

तुम आके बांह पकड लो, तो कोई बात बने‌ ॥

ना जाने कौन सी बांकी, अदा तुम्हारी है,

ना जाने कौन सी बांकी, अदा तुम्हारी है,

हजारो लाखो मिटे है, ये ऐसी प्यारी है,

कभी हमें भी मिटाओ, तो कोई बात बने,

तेरे बगैर सांवरिया……………

जहाँ श्री राधा जू सँग में, रमण करो प्यारे,

जहाँ श्री राधा जू सँग में, रमण करो प्यारे,

वो जमना जी का किनारा, वो कुञ्ज है प्यारे,

वही पे हमको बसा लो, तो कोई बात बने,

तेरे बगैर सांवरिया……………

मैं लाऊ फुल तुम्हारी, पसंद के प्यारे,

मैं लाऊ फुल तुम्हारी, पसंद के प्यारे,

बनाऊ फुल के बंगले, बिराजो तुम प्यारे,

मुझे ये सेवा दिलाओ, तो कोई बात बने,

तेरे बगैर सांवरिया……………

ये आठो याम की सेवा, करु तिहारी,

ये आठो याम की सेवा, करु तिहारी,

कहे गोविन्द मैं गांऊ, तुम्हे रिझाने को,

तुम भी साथ में गाओ, तो कोई बात बने,

तेरे बगैर सांवरिया, जिया नही जाये,

तुम आके बांह पकड लो, तो कोई बात बने‌,

तेरे बगैर सांवरिया……………

Indresh Upadhyay Jiの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ