menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tu Pyar Ka Sagar Hai

Shankar-Jaikishan/Manna Deyhuatong
sunahinehuatong
歌詞
レコーディング
कलाकार : बलराज साहनी

गायक : मन्ना डे

फ़िल्म : सीमा (1955)

तू प्यार का सागर है

तू प्यार का सागर है

तेरी एक बूँद के प्यासे हम

तेरी एक बूँद के प्यासे हम

लौटा जो दिया तूने

लौटा जो दिया तूने

चले जायेंगे जहाँ से हम

चले जायेंगे जहाँ से हम

साथी कलाकार

गीतकार : शैलेन्द्र

घायल मन का

पागल पंछी

उड़ने को बेक़रार

उड़ने को बेक़रार

पंख हैं कोमल

आँख है धुँधली

जाना है सागर पार

जाना है सागर पार

अब तू ही इसे समझा

अब तू ही इसे समझा

राह भूले थे कहाँ से हम

राह भूले थे कहाँ से हम

साथी कलाकार

संगीतकार : शंकर जयकिशन

इधर झूम के गाये ज़िन्दगी

उधर है मौत खड़ी

उधर है मौत खड़ी

कोई क्या जाने कहाँ है सीमा

उलझन आन पड़ी

उलझन आन पड़ी

कानों में ज़रा कह दे

कानों में ज़रा कह दे

कि आयें कौन दिशा से हम

कि आयें कौन दिशा से हम

Shankar-Jaikishan/Manna Deyの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ