menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tu Mera Chand Main Teri Chandni

Shyam/Geeta Dutthuatong
pitopoyahuatong
歌詞
レコーディング
तू मेरा चाँद मैं तेरी चाँदनी

मैं तेरा राग, तू मेरी रागिनी

तू मेरा चाँद मैं तेरी चाँदनी

मैं तेरा राग तू मेरी रागिनी

हो

नहीं दिल का लगाना

कोई दिल्लगी.. कोई दिल्लगी

नहीं दिल का लगाना

कोई दिल्लगी.. कोई दिल्लगी

साथ ही जीना साथ ही मरना,

उल्फ़त की है रीत.. हाँ

उल्फ़त की है रीत

साथ ही जीना साथ ही मरना

उल्फ़त की है रीत.. हाँ

उल्फ़त की है रीत

प्यार की मुरली हरदम गाए

तेरी लगन के गीत

प्यार की मुरली.. हरदम गाए..

तेरी लगन के गीत

मैं तेरा राग तू मेरी रागिनी

तू मेरा चाँद मैं तेरी चाँदनी

हो

नहीं दिल का लगाना

कोई दिल्लगी.. कोई दिल्लगी

भूल ना जाना रुत ये सुहानी

ये दिन और ये रात.. हाँ

ये दिन और ये रात

भूल ना जाना.. रुत ये सुहानी

ये दिन और ये रात.. हाँ

ये दिन और ये रात

जब तक चमके चाँद सितारे

देखो छुटे ना साथ

जब तक चमके चाँद सितारे

देखो छुटे ना साथ

तू मेरा चाँद मैं तेरी चाँदनी

मैं तेरा राग तू मेरी रागिनी

हो

नहीं दिल का लगाना

कोई दिल्लगी.. कोई दिल्लगी

Shyam/Geeta Duttの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ

Tu Mera Chand Main Teri Chandni by Shyam/Geeta Dutt - 歌詞&カバー