जो तुम हो सांस मै हूं धड़कन 
चलू तेरे साथ साथ हर पल 
तेरी नींदो में बन के सपना 
जागू रातों मे रोज पल पल 
जो तुम हो सांस मै हूं धड़कन 
चलू तेरे साथ साथ हर पल 
तेरी नींदो में बन के सपना 
जागू रातों मे रोज पल पल 
अहसास है तू पास है 
मै मुझ में ना तू ही खास है 
दिल दिल से बातें करे 
सब तेरा इश्क है सब तेरा इश्क है 
सब तेरा इश्क है सब तेरा इश्क है 
मुक्कमल मुझे आ कर दिल से दिल मिला 
इस कदर समा यूं मुझमें ले कबिल बना 
हाथों की लकीरों मे लिख दूं आ तुझे 
फनाह तुझमें होना चाहूं इतनी इल्तजा 
अहसास है तू पास है 
मै मुझ में ना तू ही खास है 
दिल दिल से बातें करे 
सब तेरा इश्क है सब तेरा इश्क है 
सब तेरा इश्क है सब तेरा इश्क है 
तेरा इश्क मुझ में जो करता यूं सफर 
तू ही है मंजिल मेरी तू ही हमसफर 
सवालो में तुम ही तुम 
तुम ही तुम जवाबों में 
रहूं हर दफा तुझमें ही मै हर प्रहर 
अहसास है तू पास है 
मै मुझ में ना तू ही खास है 
दिल दिल से बातें करे 
सब तेरा इश्क है सब तेरा इश्क है 
सब तेरा इश्क है सब तेरा इश्क है