menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Jab Chali Thandi Hawa

Asha Bhoslehuatong
logankane1huatong
가사
기록
जब चली ठण्डी हवा, जब उठी काली घटा

मुझको ऐ जान ए वफ़ा तुम याद आए

जब चली ठण्डी हवा, जब उठी काली घटा

मुझको ऐ जान ए वफ़ा तुम याद आए

ज़िंदगी की दास्तां,

चाहे कितनी हो हंसीं

बिन तुम्हारे कुछ नहीं,

बिन तुम्हारे कुछ नहीं

क्या मज़ा आता सनम,

आज भूलेसे कहीं

तुम भी आजाते यहीं,

तुम भी आजाते यहीं

ये बहारें ये फ़िज़ा,

देखकर ओ दिलरुबा

जाने क्या दिल को हुआ,

तुम याद आये

जब चली ठण्डी हवा,

जब उठी काली घटा

मुझको ऐ जान ए वफ़ा

तुम याद आए

ये नज़ारे ये समा,

और फिर इतने जवाँ

हाये रे ये मस्तियाँ,

हाये रे ये मस्तियाँ

ऐसा लगता हैं मुझे,

जैसे तुम नज़दीक हो

इस चमन से जान ए जां,

इस चमन से जान ए जां

सुन के पि पि की सदा,

दिल धड़कता हैं मेरा

आज पहले से सिवा तुम याद आए

जब चली ठण्डी हवा,

जब उठी काली घटा

मुझको ऐ जान ए वफ़ा

तुम याद आए

Asha Bhosle의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용

Jab Chali Thandi Hawa - Asha Bhosle - 가사 & 커버