menu-iconlogo
huatong
huatong
가사
기록
नैन कटारी, ऐसी मारी

तन मन सुलगा, तड़पन भारी

इश्क़ लहू का, जब दिल से उतरे

धीरे-धीरे चढ़े खुमारी

खाली जाए ना तेरा वार

हो खाली जाए ना तेरा वार

नैनो से करती है शिकार

तू दो धारी तलवार यार

तू दो धारी तलवार यार

हाँ, काटे तो करदे रंगदार

तू दो धारी तलवार यार

तू दो धारी तलवार यार

तू तो थोड़ी मीठी, थोड़ी सी है ज़हरीली रे

जैसे गर्मी की हो, तप्ति सी दोपहरि रे

हौले से तू करे दिल पे हल्ला रे

हो तेरी तारीफ़ें करता मोहल्ला रे

ज़ालिम है तेरा हर श्रृंगार

हो नैनो से करती है शिकार

तू दो धारी तलवार यार

तू दो धारी तलवार यार

हो बार बार तेरा नक्श नक्श

हो रक़्स रक़्स में जलवा तू दिखाजा

आजा आजा आजा आजा

हो बार बार तेरा नक्श नक्श

हो रक़्स रॉक्स में जलवा तू दिखाजा

हो आजा आजा मोहब्बत की whisky दिला

हो देदे चाहत का तू सिला

आजा आजा आजा आजा

आजा आजा आजा आजा

हाँ ताजो तखत मैं तो लाखों गिरा दूँ

सारे अरश वाले धरती पे ला दूँ

मैं हूँ हुस्न मुझसे बचके ही रहना

मैं ही मुक़द्दर बना दूँ मिटा दूँ

तू कर ना मना, मुझे अपना बना

अब ऐसे तमाशा बना ना

तेरी मिन्नत करूं, तेरी खातिर मरूं

तेरे डर के सिवा ना ठिकाना

तू तो थोड़ी मीठी, थोड़ी सी है ज़हरीली रे

जैसे गर्मी की हो, तप्ति सी दोपहरि रे

हौले से तू करे दिल पे हल्ला रे

तेरी तारीफ़ें करता मोहल्ला रे

हो बातें है मेरी हथियार

हाय नैनो से करती हूँ शिकार

मैं दो धारी तलवार यार

मैं दो धारी तलवार यार

हाँ चाहत बड़ी मेरी महंगी पड़ेगी

नागिन नज़र यारा जब-जब लड़ेगी

जी न सकोगे तुम मर ना सकोगे

बनके ज़ेहर यूँ मोहब्बत चढ़ेगी

तेरी हसरत हुई, मेरी आफत हुई

तेरे बिन होगा अब ना गुज़ारा

तेरे सारे सितम, तेरे सारे ज़ुल्म

हांजी हांजी मुझे है गवारा

तू तो थोड़ी मीठी, थोड़ी सी ज़हरीली रे

जैसे गर्मी की हो, तप्ति दोपहरि रे

हौले से तू करे दिल पे हल्ला रे

तेरी तारीफ़ें करता मोहल्ला रे

हाँ रहने दे तू ये तकरार

हाय नैनो से करती हूँ शिकार

मैं दो धारी तलवार यार

मैं दो धारी तलवार यार

तू दो धारी तलवार यार

तू दो धारी तलवार यार

Irshad kamil/Shahid Mallya/Shweta Pandit/Sohail Sen의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용