menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tera Bhawan Saja Jin Phoolon Se

lakhbir singh lakkhahuatong
가사
기록
तेरा भवन सजा जिन फूलों से

तेरा भवन सजा जिन फूलों से

उन फूलों की महिमा खास है माँ

बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर

तेरा हुआ जो उनमें निवास है माँ

तेरा भवन सजा जिन फूलों से

उन फूलों की महिमा खास है माँ

बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर

तेरा हुआ जो उनमें निवास है माँ

उन फूलों को देवता नमन करे

तेरी माला बनी जिन फूलों की

तू झूलती जिनमें माला पहन

क्या शान है माँ उन झूलों की

तू झूलती जिनमें माला पहन

क्या शान है माँ उन झूलों की

कभी वैसी दया हम पर होगी

कभी वैसी दया हम पर होगी

तेरे भक्तो को पूरी आस है माँ

तेरा भवन सजा जिन फूलों से

उन फूलों की महिमा खास है माँ

बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर

तेरा हुआ जो उनमें निवास है माँ

कुछ फूल जो साची निष्ठा के

तेरी पावन पिण्डिया पे है चढ़े

तेरी महक में उनकी महक घुली

ये भाग्यवान है सबसे बड़े

तेरी महक में उनकी महक घुली

ये भाग्यवान है सबसे बड़े

हर भाग्य की रेखा बदलने की

हर भाग्य की रेखा बदलने की

दिव्य शक्ति तुम्हारे पास है माँ।

तेरा भवन सजा जिन फूलों से

उन फूलों की महिमा खास है माँ

बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर

तेरा हुआ जो उनमे निवास है माँ

नित गगन की छत से सतरंगे

तेरे मंदिरो पे फूल है बरसे माँ

उन फूलो को माथे लगाने को

तेरे नाम के दिवाने तरसे माँ

उन फूलो को माथे लगाने को

तेरे नाम के दिवाने तरसे माँ

लख्खा पे रहेगी तेरी दया

लख्खा पे रहेगी तेरी दया

निर्दोष को ये विश्वास है माँ

तेरा भवन सजा जिन फूलों से

उन फूलों की महिमा खास है माँ

बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर

तेरा हुआ जो उनमे निवास है माँ

तेरा भवन सजा जिन फूलों से

उन फूलों की महिमा खास है माँ

बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर

तेरा हुआ जो उनमे निवास है माँ

तेरा हुआ जो उनमे निवास है माँ

उन फूलों की महिमा खास है माँ

उन फूलों की महिमा खास है माँ

lakhbir singh lakkha의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용