menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tera Raasta (feat. Elite)

Omyie Musichuatong
nj19ellishuatong
가사
기록
खाली खाली इस रात में

तू ना साथ यहाँ

ढूंढ़ता हूँ बरसात में

तेरा रास्ता

तेरी आँख से, देखता था

हर दिन सुबह

तेरे हाथ से, कह रहा

हाथ मेरा

ना छोड़ना मुझे, मंज़िलों से हूँ मैं, भटका ज़रा

करीब ना सही, साथ रहना मेरे, हरदम सदा

यह जो बरसात है, ला रही, यादें तेरी

मै मिटा रहा यहाँ, फिर भी मुझे तू, बाकी ज़रा

कैसे बतौन, क्या हैं अब हाल मेरा

बरसात में आसमान भी

रोने लगा

कैसी जुदाई हैं, रहना ना चाहता हूँ, तेरे बिना

या बता दे मुझको तू, देख के हाल, दिल भरा क्या तेरा

खाली खाली इश्स रात में

तू ना साथ यहाँ

ढूंढ़ता हूँ बरसात में

तेरा रास्ता

यह जो बरसात है, ला रही, यादें तेरी

मै मिटा रहा यहाँ, फिर भी मुझे तू, बाकी ज़रा

Omyie Music의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용