menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

MERI BANOGI KYA

Rajat Nagpal/Rito Ribahuatong
jettegerbhuatong
가사
기록
कैसे कहूँ, तुमसे की तुम

मेरे लिए क्या हो

माँगा था जो, रब से हाँ

वो दुआ हो तुम

तेरे बिना लगता नही दिल मेरा

रह जाएगी, कहानी मेरी

अधूरी जो तू ना मिला

मेरी बनोगी क्या, मेरी रहोगी क्या

पूछे दिल मेरा तुमसे यही

मेरी बनोगी क्या, मेरी रहोगी क्या

अब तो आदत लगी है तेरी

ना ना ना ओह

वादे तो मैं, करता नही

चाँद तारों के

पर खुशियाँ सभी ख्वाहिश तेरी

पूरी कर दूँ मैं

अब जीना नही, तेरे बिना

संग रहना मुझे, तेरे करीब

मेरी धड़कन तुम्ही, साँसे भी

बस कहता है तुमसे यही

मेरी बनोगी क्या, मेरी रहोगी क्या

पूछे दिल मेरा तुमसे यही

मेरी बनोगी क्या, मेरी रहोगी क्या

अब तो आदत लगी है तेरी

मेरे सबसे खूबसूरत एहसास हो तुम

कभी सोचो कितने ख़ास हो तुम

रह जा बनके मेरी तुझको ही चाहू मैं सदा

इक दूजे से ना हो हम जुदा

मेरी बनोगी क्या

Rajat Nagpal/Rito Riba의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용