menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

SATH TERE

RCRhuatong
nightflare91huatong
가사
기록
मैं जनता हूँ,

तेरे दिलके दबी ख्वाशे

मैने होती देखी

खारिज तेरे फार्महिशे

दिल में दर्डों का

घर लेकर चलती रही

चाव देके तूने अपनी

खुद जलती रही

क्या हुवा दर्डों संग

हो गये हैं अज्ज फेरे

क्यूँ अकेली खुदको समझे

मैं हूँ ना साथ तेरे

मैं हूँ ना साथ तेरे

मैं हूँ ना साथ तेरे

क्यूँ अकेली खुदको समझे

मैं हूँ ना साथ तेरे

तुझे दिखे उसका क्लिवगे

तुझे दिखे उसका हिलना

तूने जखम देना सीखा बस

नही सीखा उसे सीलना

तूने दिखे उसकी अर्रोगन्तस

तुम्हे दिखे उसकी दर्द नही

तू सोना चाहे उसके साथ

पर उसका हमदर्द नही

वो रोटी हैं ताहा रातों में

कोई ना उसके पास हैं

जो सबको रखती खुश

यहा पर कोई ना उसकी पास हैं

हर बात पे सूखा जिसने

करना सॅक्रिफाइस

250 की चपल मैं खुश

ना माँगा अडीडस हैं

पापा की परियो की

परियों से उची कहानी हैं

पूरी करके छोड़ी

जोभी बात इन्होने ठनी हैं

मर्रिकों कल्पना चावला

मदर टेरेसा

जो लड़ गये हज़ारों से

वो झासी वाली रानी हैं

तुम बोलने मैं माहिर हो

वो नज़ाने क्या क्या झेली हैं

वो बाहर से तो खुश पर

अब्भी अंदर से अकेली हैं

दिल में दर्डों का

घर लेकर चलती रही

चाव देके तूने अपनी

खुद जलती रही

क्या हुवा दर्डों संग

हो गये हैं अज्ज फेरे

क्यूँ अकेली खुदको समझे

मैं हूँ ना साथ तेरे

मैं हूँ ना साथ तेरे

मैं हूँ ना साथ तेरे

क्यूँ अकेली खुदको समझे

मैं हूँ ना साथ तेरे

कोई खेले तेरे दिल से

किसिको ये हक नही

जो करे तेरी इज़्ज़त ना

कभी देना उन्हे फ्सी नही

ग़लती तेरे बंदे की

और सीखा तूने सहना

चुप नही रहते हर बार

बॅस इतना तुमसे कहना

किसीसे भी प्यार कर

तेरी मर्ज़ी हैं

पर जो स्के लिए लोवे योउ बोले

उनसे डोर रहना

लपते सेकि तनो सी

एब्ब और जा जलना हैं

चमक तेरी सूरत सी

तेरा सूरत ना ढालना हैं

जानम देने वाली कम

होहि नही सकती

आँसू पॉच आगे बढ़

मिलो तुझे चलना हैं

तेरे कटोंके रास्ते पे

तेरे साथ चाहूं घूमना

मुझे होंठ तेरे �**� नही

चाहूं दर्द तेरा �**�

दिल में दर्डों का

घर लेकर चलती रही

चाव देके तूने अपनी

खुद जलती रही

क्या क्या हुवा दर्डों संग

हो गये हैं अज्ज फेरे

क्यूँ अकेली खुदको समझे

मैं हूँ ना साथ तेरे

मैं हूँ ना साथ तेरे

मैं हूँ ना साथ तेरे

क्यूँ अकेली खुदको समझे

मैं हूँ ना साथ तेरे

RCR의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용