menu-iconlogo
logo

Saibo Lofi

logo
가사
मन ये साहेब जी

जाने हे सब जी

फिर भी बनाये बहाने

नैना नवाबी जी

देखे है सब जी

फिर भी ना समझे इशारे

मन ये साहेब जी

हाँ करता बहाने

नैना नवाबी जी

न समझे इशारे

धीरे धीर नैनो को धीरे धीरे

जिया को धीरे धीरे

भायो रे साएबो

धीरे धीरे बेगाना धीरे धीरे

अपनासा धीरे धीरे

लागे रे साएबो ओ ओ

सुर्खियाँ हैं हवाओं में

दो दिलों के मिलने की

हाँ हाँ अर्ज़ियाँ हैं नज़ारों में

लम्हां ये थम जाने की

ओ कैसे हुज़ूरी जी ये लब दिखलाये

चुप्पी लगा के भी गज़ब है ये ढाये

धीरे धीरे नैनों को धीरे धीरे

जिया को धीरे धीरे

भायो रे साएबो

धीरे धीरे बेगाना धीरे धीरे

अपनासा धीरे धीरे

लागे रे साएबो

साएबो साएबो