menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Isharon Isharon Men Dil Lenewale

Tapati Das/Ashok Pandeyhuatong
mustanglx5080huatong
가사
기록
ओ ओ आ आ

इशारों इशारों में दिल लेने वाले

बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से

निगाहों निगाहों में जादू चलाना

मेरी जान सीखा है तुमने जहाँ से

आ आ आ आ

आ आ आ आ

ओ मेरे दिल को तुम भा गए

मेरी क्या थी इस में खता

मुझे जिसने तड़पा दिया

यही थी वो ज़ालिम अदा

यही थी वो ज़ालिम अदा

ये राँझा की बातें, ये मजनू के किस्से

अलग तो नहीं हैं मेरी दास्तां से

इशारों इशारों में दिल लेने वाले

बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से

ओ मुहब्बत जो करते हैं वो

मुहब्बत जताते नहीं

धड़कने अपने दिल की कभी

किसी को सुनाते नहीं

किसी को सुनाते नहीं

मज़ा क्या रहा जब की खुद कर दिया हो

मुहब्बत का इज़हार अपनी ज़ुबां से

निगाहों निगाहों में जादू चलाना

मेरी जान सीखा है तुमने जहाँ से

ओ माना की जान-ए-जहां

लाखों में तुम एक हो

हमारी निगाहों की भी

कुछ तो मगर दाद दो

कुछ तो मगर दाद दो

बहारों को भी नाज़ जिस फूल पर था

वही फूल हमने चुना गुलसितां से

इशारों इशारों में दिल दिल लेने वाले

बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से

निगाहों निगाहों में जादू चलाना

मेरी जान सीखा है तुमने जहाँ से

बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से

मेरी जान सीखा है तुमने जहाँ से

बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से

मेरी जान सीखा है तुमने जहाँ से

बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से

Tapati Das/Ashok Pandey의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용