menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Jane Chaman Shola Badan

Tapati Das/Ashok Pandeyhuatong
mystic99999huatong
가사
기록
जाने चमन शोला बदन पहलु में आ जाओ

ओ मेरे दिल मेरे हमदम बाहों में आ जाओ

हाए जाने चमन शोला बदन पहलु में आ जाओ

हाए ओ मेरे दिल मेरे हमदम बाहों में आ जाओ

मदहोश है जिंदगी

चारो तरफ बेख़ुदी

मदहोश है जिंदगी

चारो तरफ बेख़ुदी

थामो मुझे मै गिरा

थामो मुझे मै गिरा

लहराये दिल की लगी

जाने चमन शोला बदन पहलु में आ जाओ

ओ मेरे दिल मेरे हमदम बाहों में आ जाओ

पानी जो हम पर गिरे

एक आग तन में लगे

पानी जो हम पर गिरे

एक आग तन में लगे

तुमको खबर क्या सनम

तुमको खबर क्या सनम

कहते है उल्फ़त इसे

ओ मेरे दिल मेरे हमदम बाहों में आ जाओ

ओए होए जाने चमन शोला बदन पहलु में आ जाओ

बादल से बरसे नशा

भीगी हुई है फिजा

बादल से बरसे नशा

भीगी हुई है फिजा

ठंडी हवा जब चले

ठंडी हवा जब चले

काँपे है दिल का दिया

ओ मेरे दिल मेरे हमदम बाहों में आ जाओ

हाए जाने चमन शोला बदन पहलु में आ जाओ

हाए ओ मेरे दिल मेरे हमदम बाहों में आ जाओ (हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म)

जाने चमन शोला बदन पहलु में आ जाओ (हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म)

Tapati Das/Ashok Pandey의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용