menu-iconlogo
huatong
huatong
Lirik
Rakaman
हाँ ये ये ये

मेरी जान बांध रखी तूने पायल में

हर कदम तेरा करे मुझे घायल है

अरे हम तो मामूली से गायक थे

तुझे देख के ही तो हुए शायर हैं

ये जो हम पे छाये हुए बादल हैं

पहले देखे ना कभी थे पूरे सावन में

रज़ा तेरी रज़ामंदी में शामिल हैं

तेरे हुकुम सर आंखों पे कायल हैं

हाँ तू कहे अगर

उठेगा नहीं तेरे कंधे से सर

सब बे असर

तेरे इश्क जैसा मैंने कभी

देखा नहीं मरज़

तेरा मुझपे है कर्ज

चुकाना पड़ेगा जो

मुझे शत प्रतिशत

क्या किया ये हसरत

तेरी आंखों ने भी

छोड़ी ना कोई भी कसर

मेरी जान बांध रखी तूने पायल में

हर कदम तेरा करे मुझे घायल है

अरे हम तो मामूली से गायक थे

तुझे देख के ही तो हुए शायर हैं

ये हो हम पे छाये हुए बादल हैं

पहले देखे ना कभी थे पूरे सावन में

रज़ा तेरी रज़ामंदी में शामिल हैं

तेरे हुकुम सर आंखों पे कायल हैं

मेरी जान तू करले गुनाह

वारदातें संभल जाती हैं

तेरे लिए क्या शर्म क्या हया

तू पानी है

कैसे भी ढल जाती है

क्या अदा तेरी है बेपनाह

जो दिल में मेरे

घर कर जाती है

किसी से भी छुप न सका

इरादे तू चेहरे से पढ़ जाती है

हाँ पागल हैं

पीछे तेरे झुमके और तेरे काजल के

तेरे आँचल के क्या

दिल से भी हम तेरे बाहर हैं

ये नाजिब है

नखरे तेरे ये ना जायज हैं

ये जायज हैं

तेरे हक ही तो बनता है शायद से

मेरी जान बांध रखी तूने पायल में

हर कदम तेरा करे मुझे घायल है

अरे हम तो मामूली से गायक थे

तुझे देख के ही तो हुए शायर हैं

ये हो हम पे छाये हुए बादल हैं

पहले देखे ना कभी थे पूरे सावन में

रज़ा तेरी रज़ामंदी में शामिल हैं

तेरे हुकुम सर आंखों पे कायल हैं

Yeah आह

हम रज़ामंद हैं

तू भी तो बन

तू है उड़ती पतंग

मैं हूं जोगी मलगं

इस मर्द की तू एकलौती पसंद

मत कर ये जतन

ना दिखा तू बदन

मुझे चाहिए तेरी सोल

चाहिए तेरा दिल

मेरा एक ही है गोल

कली कित्ते मिल

जो भी तू बोल

बस फटने दे बिल

गेट्स तू खोल

Baby let me in

भाई मेरा यो यो

तू मेरी मखना

कदम तू तेरे

संभाल के रखना

तखने में पायल

पायल में मेरी जान

मेरी जान है तू

इसमें कोई शक ना

शक ना तू कर

शड दे तू मायका

हनीमून पे

चलेंगे जमाइका

जमाइका

चलेंगे जमाइका

बनू मैं जमाई

तेरी मायका

Lebih Daripada Paradox/Yo Yo Honey Singh

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka

Payal oleh Paradox/Yo Yo Honey Singh - Lirik dan Liputan