menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Phisal Jaa Tu (From "Haseen Dillruba")

Abhijeet Srivastavahuatong
nbaldnaomihuatong
Letra
Gravações
आँखों को दूर से ही उसने छुआ है रे

महसूस हमको भी ये जब से हुआ है रे

क़ुर्बान उस पे अपना हर पल हुआ है रे

वो ही है वजह, वो ही है जगह, वो ही जादू

कि मेरे दिल ने कहा मुझसे, "फिसल जा तू"

कि मेरे दिल ने कहा मुझसे, "फिसल जा तू"

कि मेरी जाँ ने कहा मुझसे, "निकल जा तू"

कि मेरे दिल ने कहा मुझसे, "फिसल जा तू"

हो, अब क्या सही, ना जानूँ, ना ग़लत जानूँ रे

वो तो बढ़ता ही जाए, हो जैसे चढ़ता बुखार

ओ-ओ, अपना-पराया अब तो मैं ना पहचानूँ रे

ये है ऐसी बहार जो कर दे रे बेड़ा पार

गहराइयों में जैसे जाने लगा है वो

नज़दीकियों में वैसे आने लगा है वो

छूने की देरी है जी, हम भी तैयार हैं

वो बहाना, वो ठिकाना, वो ही हरसू

मेरे दिल ने कहा मुझसे, "फिसल जा तू"

मेरे दिल ने कहा मुझसे, "फिसल जा तू"

कि मेरी जाँ ने कहा मुझसे, "निकल जा तू"

कि मेरे दिल ने कहा मुझसे, "फिसल जा तू"

मेरे दिल ने कहा मुझसे, "फिसल जा तू"

मेरी जाँ ने कहा मुझसे, "निकल जा तू"

फिसल जा तू

Mais de Abhijeet Srivastava

Ver todaslogo

Você Pode Gostar