menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

TUM JO MILO

Abhijeet Srivastavahuatong
pepe.uetahuatong
Letra
Gravações
है ये हकीकत या ख्वाब है

यूं लग रहा है तू पास है

आँखों को मेरी पूछो ज़रा

चेहरे की तेरे क्यूँ प्यास है

आओ निगाहों में तुम ढालो

खाली से कैफ़े में तुम चलो

कॉफ़ी पियेंगे बातें करेंगे

तुम जो मिलो तुम जो मिलो

तुम जो मिलो तुम जो मिलो

तुम मिलो

तुम मिलो एक शाम को

तुम मिलो

तुम मिलो एक शाम को

सूनी सड़क पे हो आशिकी

ना हो ज़रुरत फिर बात की

बालों में तेरे सूरज ढले

परवाह करें ना हम रात की

दूरी कोई ना हो दरमियां

जिस्मों से उठता हो एक धुंआ

होगी शरारत में भी मोहब्बत

तुम जो मिलो तुम जो मिलो

तुम जो मिलो तुम जो मिलो

तुम मिलो

तुम मिलो एक शाम को

तुम मिलो

तुम मिलो एक शाम को

Mais de Abhijeet Srivastava

Ver todaslogo

Você Pode Gostar