menu-iconlogo
huatong
huatong
Letra
Gravações
हे हूह हे होहो हो होहो हो

हे हूह हे होहो हो होहो हो

आँखों को यूँ बंद करके

धीमे धीमे गिन गिन के

ढूंढो हमें हम हैं कहाँ

हो भूले से फ़साने हैं

ज़मीन से बेगाने हैं

देखो हुए हम तो हवा

दिल के किनारे ख़्वाबों के नीचे

है खोया खोया अपना जहां

मैं लापता तू लापता

होश ओ हवास है लापता

हाँ ये ज़िद्द है मेरी

तुझको ही सोचेंगे अब हम

रौशनी ये तेरी

ख़्वाबों में रखेंगे बंद हम

हाँ सुबह कब सोयी

तारे कब जागे

हम भूले हैं कि कब क्या हुआ

मैं लापता तू लापता

होश ओ हवास है लापता

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

ले रहे थे साँसें

ज़िंदा नहीं थे कभी हम

दिल ये तुझको दे के

धड़कन से वाकिफ हुए हम

हां तुझ में ही गम हैं

तुझ में ही खोए

अब दर से तेरे जाना कहाँ

मैं लापता तू लापता

होश ओ हवास है लापता

Mais de Anvita Dutt/KK/Palak Muchhal/Sohail Sen

Ver todaslogo

Você Pode Gostar