menu-iconlogo
huatong
huatong
m-g-sreekumar-jane-kahan-mera-jigar-gaya-ji-cover-image

Jane Kahan Mera Jigar Gaya Ji

M. G. Sreekumarhuatong
sh_sam2000huatong
Letra
Gravações
जाने कहाँ मेरा जिगर गया जी

अभी अभी यहीं था, किधर गया जी

किसी की अदाओं पे मॅर गया जी

बड़े बड़े अखियों से डर गया जी

अरे जाने कहाँ मेरा जिगर गया जी

अभी अभी यहीं था, किधर गया जी

किसी की अदाओं पे मर गया जी

बड़े बड़े अखियों से डर गया जी

कहीं मारे डर के चूहा तो नहीं हो गया

कहीं मारे डर के चूहा तो नहीं हो गया

कोने कोने देखा, ना जाने कहाँ खो गया

कोने कोने देखा, ना जाने कहाँ खो गया

यहाँ उससे लाए काहे को बिना काम रे

जल्दी जल्दी ढूंढो की होने लगी शाम रे

यहाँ उससे लाए काहे को बिना काम रे

जल्दी जल्दी ढूंढो की होने लगी शाम रे

जाने कहाँ मेरा जिगर गया जी

अभी अभी यहीं था, किधर गया जी

किसी की अदाओं पे मॅर गया जी

बड़ी बड़ी अखियों से डर गया जी

कोई उलफत की नज़र ज़रा फेर दे

कोई उलफत की नज़र ज़रा फेर दे

ले ले दो चार आने, जिगर मेरा फेर दे

ले ले दो चार आने, जिगर मेरा फेर दे

ऐसे नहीं चोरी खुलेगी तक़रार से

चलो चलो थाने, बताये जमादार से

ऐसे नहीं चोरी खुलेगी तक़रार से

चलो चलो थाने, बताये जमादार से

जाने कहाँ मेरा जिगर गया जी

अभी अभी यहीं था, किधर गया जी

किसी की अदाओं पे मॅर गया जी

बड़े बड़ अखियों से डर गया जी

सची सची कह दो दिखाओ नहीं चाल रे

सची सची कह दो दिखाओ नहीं चाल रे

तू ने तो नहीं है चुराया मेरा माल रे

तू ने तो नहीं है चुराया मेरा माल रे

बातें हैं नज़र की नज़र से समझावँगी

पहले पदो पैयाँ तो फिर बतलवँगी

पहले पदो पैयाँ तो फिर बतलवँगी

जाने कहाँ मेरा जिगर गया जी

अभी अभी यहीं था, किधर गया जी

किसी की अदाओं पे मर गया जी

बड़े बड़े अखियों से डर गया जी

अरे जाने कहाँ मेरा जिगर गया जी

अभी अभी यहीं था, किधर गया जी

किसी की अदाओं पे मॅर गया जी

बड़े बड़े अखियों से डर गया जी

Mais de M. G. Sreekumar

Ver todaslogo

Você Pode Gostar