menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Yeshu Ko Kyun Mere Liye

Aadarsh Shindehuatong
rexiiihuatong
Тексты
Записи
येशु को क्यूँ मेरे लिए सूली पर चढ़ा दिया (सूली पर चढ़ा दिया)

मेरे गुनाहों का मेमना कुरबाँ किया (मेमना कुरबाँ किया)

येशु को क्यूँ मेरे लिए सूली पर चढ़ा दिया (सूली पर चढ़ा दिया)

मेरे गुनाहों का मेमना कुरबाँ किया (मेमना कुरबाँ किया)

येशु को क्यूँ मेरे लिए सूली पर चढ़ा दिया

मेरे गुनाहों का मेमना कुरबाँ किया

प्यार तेरा ए, मसीह

प्यार तेरा ए, मसीह लहू बन के बह गया

दिया तुझे दर्द जो तू हँसते-हँसते सह गया

प्यार तेरा ए, मसीह लहू बन के बह गया

दिया तुझे दर्द जो तू हँसते-हँसते सह गया

(सह गया, सह गया, सह गया, सह गया)

येशु को क्यूँ मेरे लिए सूली पर चढ़ा दिया

मेरे गुनाहों का मेमना कुरबाँ किया

येशु को क्यूँ मेरे लिए सूली पर चढ़ा दिया

मेरे गुनाहों का मेमना कुरबाँ किया

कैसी है ये रहमत तेरी बनी है जो कुर्बत मेरी

कैसी है ये रहमत तेरी बनी है जो कुर्बत मेरी

जग में आ के ए, मसीह सभी को निजात है मिली

जग में आ के ए, मसीह सभी को निजात है मिली

प्रभु होकर प्रभु तू मानव बन के आ गया

फटकों का मार सह के हमें है बचा लिया

प्रभु होकर प्रभु तू मानव बन के आ गया

फटकों का मार सह के हमें है बचा लिया

प्यार तेरा ए, मसीह

प्यार तेरा ए, मसीह लहू बन के बह गया

दिया तुझे दर्द जो तू हँसते-हँसते सह गया

प्यार तेरा ए, मसीह लहू बन के बह गया

दिया तुझे दर्द जो तू हँसते-हँसते सह गया

येशु को क्यूँ मेरे लिए सूली पर चढ़ा दिया

मेरे गुनाहों का मेमना कुरबाँ किया

येशु मेरे मुक्ति के मार्ग का प्रकाश है

चला कर लाया मुझे स्वर्ग के पास है

येशु मेरे मुक्ति के मार्ग का प्रकाश है

चला कर लाया मुझे स्वर्ग के पास है

जग में आके ए, मसीह सभी को निजात है मिली

जग में आके ए, मसीह सभी को निजात है मिली

येशु को क्यूँ मेरे लिए सूली पर चढ़ा दिया

मेरे गुनाहों का मेमना कुरबाँ किया

येशु को क्यूँ मेरे लिए सूली पर चढ़ा दिया

मेरे गुनाहों का मेमना कुरबाँ किया

मेरे गुनाहों का मेमना कुरबाँ किया

मेरे गुनाहों का मेमना कुरबाँ किया (मेमना कुरबाँ किया)

Еще от Aadarsh Shinde

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться

Yeshu Ko Kyun Mere Liye от Aadarsh Shinde - Тексты & Каверы