menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Jadoo

Akshathhuatong
sirnormlhuatong
Тексты
Записи
हवा में भी तेरी ख़ुशबू की जादू है

जहाँ देखूँ तू दिखे, ये कैसा जादू है

सारी दुनिया रख दूँ एक-तरफ़ा

तेरी बातों में ऐसे खो गया

मेरे रातों में सुबह तू भरने लगी

मैं राही भटका, तू रास्ता सही

ना जाने, कब, कैसे तेरी आदत है लगी, है तू

तेरा जादू

तेरा जादू

अब हर पल में तुझको ही ढूँढूँ मैं यहाँ-वहाँ

हो हर कल में तेरी ही शामें, तेरी सुबह

मेरी ये दुनिया तुझमें है बसी

मैं लहरों जैसा, तू बनी चाँदनी

मेरे रातों में सुबह तू भरने लगी

मैं राही भटका, तू रास्ता सही

ना जाने, कब, कैसे तेरी आदत है लगी, है तू

तेरा जादू

तेरा जादू

(तेरा जादू) कैसा ये जादू तेरा

छाया है शाम-सवेरा (तेरा जादू)

हर लम्हें में अब हो बस तू

(तेरा जादू) कैसा ये जादू तेरा

आके ये दिल में है ठहरा (तेरा जादू)

हर लम्हें में अब हो बस तू

तेरा जादू

Еще от Akshath

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться