menu-iconlogo
logo

5 am

logo
Тексты
तू कहे

तो भूलूँ अब ये जहाँ मैं (जहाँ मैं)

क्या करें?

तू ही तो मेरी वजह है

कह भी ना पाऊँ, कैसे बताऊँ तुझे? (तुझे)

जानूँ ना क्यूँ ख़फ़ा है दिल भी, बता दे मुझे (ooh, ooh, ooh)

तू नहीं तो मैं भी ना रहा

जो तू नहीं तो ख़ुद से हूँ जुदा

ना जानूँ, अब तू भी है कहाँ

ये दूरियाँ, ये दूरियाँ ना रहें

ये दूरियाँ, ये दूरियाँ ना रहें

देखूँ मैं वो हर-पल, तू जहाँ पे

चाहूँ ना मैं बिन तेरे सज़ा ये

कैसे अब दिल तुझको भुला दे?

तू ही दिल से मिला, ये क्या हो गया है?

कह भी ना पाऊँ, कैसे बताऊँ तुझे? तुझे

जानूँ ना क्यूँ ख़फ़ा है दिल भी, बता दे मुझे (ooh, ooh, ooh)

तू नहीं तो मैं भी ना रहा

जो तू नहीं तो ख़ुद से हूँ जुदा

ना जानूँ, अब तू भी है कहाँ

ये दूरियाँ, ये दूरियाँ ना रहें

ये दूरियाँ ना रहें

ये दूरियाँ, ये दूरियाँ ना रहें

5 am от Zaeden - Тексты & Каверы