menu-iconlogo
logo

Jaa Bewafa Jaa

logo
เนื้อเพลง
भीगी भीगी मेरी आँखें

रे सा रे सा ख्वाब मेरे

धड़कनो पे आज भी मैं

देखता हूँ रंग तेरे

भीगी भीगी मेरी आँखें

रे सा रे सा ख्वाब मेरे

धड़कनो पे आज भी मैं

देखता हूँ रंग तेरे

चाहा कर भी मैं ना भुला

बेवफ़ाई क्यूँ तेरी

जान मेरी लेती रहती अब

जूदाई क्यूँ तेरी

जा बेवफा जा तुझे माफ़ किया

ऊ जा बेवफा जा तुझे माफ़ किया

धोखा तूने हर बार दिया ऊ

जा बेवफा जा तुझे माफ़ किया

जा बेवफा जा तुझे माफ़ किया

तू ही मेरी ज़िंदगी थी

जीने का अरमान थी

एक जमाना वो भी गुज़रा

जब तू मेरी जान थी

तू ही मेरी ज़िंदगी थी

जीने का अरमान थी

एक जमाना वो भी गुज़रा

जब तू मेरी जान थी

दिल से अपने सोच ले तू

क्या सितम मुझपे है किया

हर तरह से तूने लूटा

फिर भी मैने सहे लिया

जा बेवफा जा तुझे माफ़ किया

ऊ जा बेवफा जा तुझे माफ़ किया

टूट जाए दिल कभी तो

जोड़ ने से ना जुड़े

पंख जिसके कटे जाए

वो परिंदा क्या उड़े

टूट जाए दिल कभी तो

जोड़ ने से ना जुड़े

पंख जिसके कटे जाए

वो परिंदा क्या उड़े

आज मैं जो रोवा रहा हूँ

मेहेरबानी है तेरी

मेरे होठों पे जो आई

यह कहानी है तेरी

जा बेवफा जा तुझे माफ़ किया

ऊ जा बेवफा जा तुझे माफ़ किया

धोखा तूने हर बार दिया ऊ

जा बेवफा जा तुझे माफ़ किया

जा बेवफा जा तुझे माफ़ किया

Jaa Bewafa Jaa โดย Harish Sagane/Faaiz Anwar/Varun Jain – เนื้อเพลง & คัฟเวอร์