menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Babul ka ghar

Kishore Kumar/Alka Yagnikhuatong
msdeneicehuatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
बाबुल का यह घर बहना

कुछ दिन का ठिकाना है

बनके दुल्हन एक दिन

तुझे पिया घर जाना है

बापू तेरी बगीया की

मैं तो एक कली हूँ रे

हो बापू तेरी बगीया की

मैं तो एक कली हूँ रे

छोड़ तेरी बगिया मुझे

घर पिया का सजाना है

क्यों छोड़ तेरी बगिया मुझे

घर पिया का सजाना है

बेटी घर बाबुल के

किसी और की अमानत है

बेटी घर बाबुल के

किसी और की अमानत है

दस्तूर दुनिया का

हम सब को निभाना है

मैया तेरे आँचल की

मैं तो एक गुड़िया रे

मैया तेरे आँचल की

मैं तो एक गुड़िया रे

तूने मुझे जनम दिया

तेरा घर क्यों बेगाना है

मैया तूने मुझे जनम दिया

तेरा घर क्यों बेगाना है

मैया पे क्या बीत रही

बहना तू क्या जाने रे

मैया पे क्या बीत रही

बहना तू क्या जाने रे

कलेजे के टुकड़े को

रो रो के भुलाना है

भैया तेरे अँगना की

मैं कैसी चिड़िया रे

हो भैया तेरे अँगना की

मैं कैसी चिड़िया रे

रात भर बसेरा है

सुबह उड़ जाना है

रात भर बसेरा है

सुबह उड़ जाना है

यादें तेरे बचपन की

हम सब को रुलायेंगी

हो यादें तेरे बचपन की

हम सब को रुलायेंगी

फिर भी तेरी डोली को

कांधा तो लगाना है

बहना तेरी डोली को

कांधा तो लगाना है

Kishore Kumar/Alka Yagnik'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin