वो मेरा रौनक ऐ.....महफ़िल कहाँ है
मेरी बिजली... मेरा हासिल कहाँ है।
मुकाम उसका है.. दिल की खलवतों में
खुदा जाने... मुकाम ए दिल कहाँ है।
ओ.... ओ....
ओ.... ओ....
आ.... आ....
आ.... आ....
जिस दिन से जुदा वो हमसे हुए
इस दिल ने धड़कना छोड़ दिया
इस दिल ने धड़कना छोड़ दिया
है चाँद का मुह उतरा उतरा
तारों ने चमकना छोड़ दिया
तारों ने चमकना छोड़ दिया
For More Tracks WhatsApp Me On 8298499984 "Kundan"
वो पास हमारे रहते थे
बेरुत भी बहार आ जाती थी
वो पास हमारे रहते थे
बेरुत भी बहार आ जाती थी
अब लाख बहारें आएं तो क्या
अब लाख बहारें आएं तो क्या
फूलों ने महकना छोड़ दिया
फूलों ने महकना छोड़ दिया
है चाँद का मुंह उतरा उतरा
तारों ने चमकना छोड़ दिया
इस दिल ने धड़कना छोड़ दिया
######Track Created and Uploaded by Kundan#####
हमराह कोई साथी भी नहीं
अब याद कोई बाकि भी नही
हमराह कोई साथी भी नहीं
अब याद कोई बाकि भी नही
अब फूल खिले जख्मों के क्या
अब फूल खिले ज़खमों के क्या
आँखों ने बरसना छोड़ दिया
आँखों ने बरसना छोड़ दिया
है चांद का मुंह उतरा उतरा
तारों ने चमकना छोड़ दिया
इस दिल ने धड़कना छोड़ दिया
Singer and Composer - Pankaj Udhas
Lyricist - Shakeel Badayuni
हमने ये दुआ जब भी मांगी
तकदीर बदल दे ऐ मालिक
हमने ये दुआ जब भी मांगी
तकदीर बदल दे ऐ मालिक
आवाज़ आई के अब हमने
आवाज़ आई के अब हमने
तक़दीर बदलना छोड़ दिया
तक़दीर बदलना छोड़ दिया
है चाँद का मुंह उतरा उतरा
तारों ने चमकना छोड़ दिया
तारों ने चमकना छोड़ दिया
जिस दिन से जुदा वो हमसे हुए
इस दिल ने धड़कना छोड़ दिया
इस दिल ने धड़कना छोड़ दिया
जिस दिन से जुदा वो हमसे हुए
इस दिल ने धड़कना छोड़ दिया
इस दिल ने धड़कना छोड़ दिया
हम्म्म....
हम्मम....
हम्मम....
हम्मम....
हम्मम....
आ....
हम्मम....
हम्मम....
Thanks for visiting my track......