menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dard karara DJ remix by Dablu DJ

Dablu DJhuatong
➳ᴹᴿ᭄🇹​🇦​🇷​🇺​🇳​♦♥♠♣huatong
بول
ریکارڈنگز
Song....Dard karara DJ remix by Dablu DJ..

ख़ुदा से ज़्यादा तुमपे

ऐतबार करते हैं

गुनाह है जान के भी

बार बार करते हैं

बार बार करते हैं.. ..

M.....तू मेरी है प्रेम की भाषा

लिखता हूँ तुझे रोज़ ज़रा सा

तू मेरी है प्रेम की भाषा

लिखता हूँ तुझे रोज़ ज़रा सा

कोरे कोरे कागज़ जिनपे बेकस

कोरे कोरे कागज़ जिनपे बेकस

लिखता हूँ ये खुलासा......haan.

तुमसे मिले दिल में

उठा दर्द करारा

जीने लगा वही जिसे

इश्क़ ने मारा

तुमसे मिले दिल में

उठा दर्द करारा

जीने लगा वही जिसे

इश्क़ ने मारा

F....तू मेरी है प्रेम की भाषा

लिखती हूँ तुझे रोज़ ज़रा सा

तू मेरी है प्रेम की भाषा

लिखती हूँ तुझे रोज़ ज़रा सा

कोरे कोरे कागज़ जिनपे बेकस

कोरे कोरे कागज़ जिनपे बेकस

लिखती हूँ ये खुलासा.haan.

तुमसे मिले दिल में

उठा दर्द करारा

जीने लगा वही जिसे

इश्क़ ने मारा

तुमसे मिले दिल में

उठा दर्द करारा

जीने लगा वही जिसे

इश्क़ ने मारा.

M...अभी अभी धुप थी यहां पे लो

अब बरसातों की धारा

जेब हैं खाली, प्यार के सिक्कों से

आओ कर लें गुज़ारा.

F ...कभी कभी आईने से पुछा है

किसने रूप संवारा ?

कभी लगे मोहिनी,

कभी लगे चाँदनी

कभी चमकीला सितारा..

M...कितना संभल ले,

F ..बचकर चल लें.

M...दिल तो ढीठ आवारा..haan..

F..तुमसे मिले दिल में

उठा दर्द करारा

M...जीने लगा वही जिसे

इश्क़ ने मारा

F...तुमसे मिले दिल में

उठा दर्द करारा

.m जीने लगा वही जिसे

इश्क़ ने मारा.

Dablu dj.. Durgapur..

Dablu DJ کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے