Uploded by SHIVAM DUBEY CHINTU 
#FOLLOW _SHIVAM_DUBEY_CHINTU 
#ROOM ID 146831 JOIN # 
माँ की दुआवों से ही चले ये ज़माना, 
माँ की दुआवों से ही चले ये ज़माना, 
कभी अपनी माँ का तू दिल न दुखाना, 
ये ममता का फ़र्ज़ है बेटे का फ़र्ज़ है तुझको पड़े गा चुकाना, 
माँ की दुआवों से ही चले ये ज़माना 
माँ की दुआवों से ही चले ये ज़माना 
कभी अपनी माँ का तू दिल न दुखाना, 
UPLOADED BY SHIVAM DUBEY CHINTU 
LYRICS ARRENGE BY SHIVAM DUBEY CHINTU 
तुझे इस दुनिया में लाइ है माँ, 
तू रोया है दूध पिलाई है माँ, 
तुझे इस दुनिया में लाइ है माँ, 
तू रोया है दूध पिलाई है माँ, 
ये ममता का अंचल ओढ़ाई है माँ, 
ऊँगली पकड़ कर चलाई है माँ, 
वो बचपन के दिन तू अपने भूल न जाना, 
वो बचपन के दिन तू अपने भूल न जाना, 
कभी अपनी माँ का तू दिल न दुखाना 
JOIN ROOM 146831 & 141630 
FOLLOW  _SHIVAM_DUBEY_CHINTU 
दोबरा न दुनिया में मिलती है माँ, 
तुम्हारी ख़ुशी से ही खिलती है माँ, 
दोबरा न दुनिया में मिलती है माँ, 
तुम्हारी ख़ुशी से ही खिलती है माँ, 
तुम्हे चोट आये तो रोती है माँ, 
भगवान से बढ़ के होती है माँ, 
पुकारे गी माँ तो पंकज दोहड़े चले आना, 
कहे अनु बेटे का तू फर्ज निभाना, 
कभी अपनी माँ का तू दिल न दुखाना 
Thanks for joining