menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ye Hai Andher Nagari

AV Prafullachandra/Aanchal Tyagihuatong
neutros2huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
अंगार की ना आशा है

ज़हन यहाँ है भसम, भसम (भसम, भसम)

उम्मीद की ना कोई भाषा है

बदन यहाँ जिसम, जिसम (जिसम, जिसम)

बिक जाता...

बिक जाता...

बिक जाता है यहाँ सूरज

रात में दिन उछलता है

(Hey) रौनक, रोशनी के साए

ताबूत कर कुचलता है

ज़िंदगी, ज़िंदगी के आफ़ताब की

यहाँ के रंग कहाँ हैं?

ये है अंधेर नगरी

कहाँ शहर बसा है?

ये है अंधेर नगरी

आबाद है, बर्बाद है

आज़ाद है, आघात है (आघात है)

ज़र्रे से सितारा है (सितारा है)

राजा से यहाँ रंक है

यहाँ गर्दी की आतिश है

आँसू की बारिश है

यहाँ मान है, सम्मान है

अल्लाह है, (भगवान है)

साँसों में तेरी धड़कन कहाँ है?

Nhiều Hơn Từ AV Prafullachandra/Aanchal Tyagi

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích