menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mera Safar (Lofi Flip)

Iqlipse Nova/Whysoaryanhuatong
samethompsonhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
मेरा जो सफर है

वही मेरा घर है

मै चला अकेले

रास्‍तों पे ऐसे जैसे

मेरे पीछे कोई भी ना

बढ़ता मै गया ऐसे जैसे

मुझे कोई भी ना रोक सका

वो ढूढ़ रहे देखो मंजिल,

मैने माना रास्‍तों को अपना जहां,

कभी कोई नोच-खरोच के भागे,

कभी कोई पूछे क्‍या तेरा पता

मेरा जो सफर है

वही मेरा घर है

मुझको ना दुनिया की है परवाह

मै हूं वो मुसफिर

चलता रहे जो

चाहे रोके-टोके मुझे कोई भी यहां

मेरे जो है सपने

वही मेरे अपने

मुझको ना दुनिया की है परवाह

मै हूं वो मुसफिर

चलता रहे जो

चाहे रोके-टोके मुझे कोई भी यहां

यूं तो मेरी भी सुबह

होती थी किसी खास के साथ

यूं तो मेरे भी हाथ में

होता था किसी का हाथ

तूफानो सा एक आया था

टूटा मै घबराया था

अपनों को छीना ऐसे

मै कुछ ना कर पाया था

दिल की जुबां, दिल की जुबां

कह ना सका, कह ना सका

आती अभी ख्‍वाबो में भी

मेरी वफा

मेरा जो सफर है

वही मेरा घर है

मुझको ना दुनिया की है परवाह

मै हूं वो मुसफिर

चलता रहे जो

चाहे रोके-टोके मुझे कोई भी यहां

मेरे जो है सपने

वही मेरे अपने

मुझको ना

दुनिया की है परवाह

मै हूं वो मुसफिर

चलता रहे जो

चाहे रोके-टोके

मुझे कोई भी यहां

Nhiều Hơn Từ Iqlipse Nova/Whysoaryan

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích