menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Bewafa tune mujhko pagal hi kar diya

Kajal Maheriyahuatong
diosenticonfiohuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
बेवफा तूने मुझको पागल ही कर दिया

बेवफा तूने मुझको पागल ही कर दिया

ओ पहले दिल से लगाया फिर बेगाना कर दिया

दिल से लगाया फिर बेगाना कर दिया

बेवफा तूने मुझको पागल ही कर दिया

बेवफा तूने मुझको पागल ही कर दिया

हो दिल में बसा के रखा था तुम्हे

सपनों में मेरे सझाया तुम्हे

हो खुद से भी ज्यादा चाहा था तुम्हे

फिर भी यकिन ना आया तुम्हे

हो प्यार की गलियों में मुझे बदनाम कर दिया

प्यार की गलियों में मुझे बदनाम कर दिया

बेवफा तूने मुझको पागल ही कर दिया

OoOo बेवफा तूने मुझको पागल ही कर दिया

हो मुझपे जो बीती हैं तुझपे बीतेंगी

गलती जब अपनी तुम्हे समझ आएंगी

हो यादों में मेरी तेरी रूह तड़पेंगी

मांगोगे फिर भी ना मौत आएंगी

हो गम के आँसू से मेरे दामन को तुमने भर दिया

आँसू से मेरे दामन को तुमने भर दिया

बेवफा तूने मुझको पागल ही कर दिया

OoOo बेवफा तूने मुझको पागल ही कर दिया

पागल ही कर दिया

बरबादकर दिया

पागल ही कर दिया

Nhiều Hơn Từ Kajal Maheriya

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích