Showkidd
दर्द हुआ, दर्द हुआ, दिल को थोड़ा दर्द हुआ
मर्ज़ हुआ, मर्ज़ हुआ, मेरे लिए तू मर्ज़ हुआ
वो सारी रातें, वो मुलाक़ातें
याद आ रही हैं वो मोहब्बतों की बातें
क़र्ज़ हुआ, क़र्ज़ हुआ, तुझ पे मेरा क़र्ज़ हुआ
दर्द हुआ, दर्द हुआ, दिल को थोड़ा...
तूने बेवजह क्यूँ मुझे ख़्वाब दिखाए ये?
तिनका-तिनका तोड़े, हर रात जगाए ये
तूने बेवजह क्यूँ मुझे ख़्वाब दिखाए ये?
तिनका-तिनका तोड़े, हर रात जगाए ये
मैं मान ना पाया, सच जान ना पाया
बातें तेरी, आँखें तेरी पहचान ना पाया
लफ़्ज़ हुआ, लफ़्ज़ हुआ, झूठा हर एक लफ़्ज़ हुआ
दर्द हुआ, दर्द हुआ, दिल को थोड़ा...
हुआ तू लाज़मी जैसे आदतें हों
आधे रहे तेरे वादे थे जो
जाना था तो फिर आता ही ना
तू ना यहाँ, बस यादें हैं वो
वो बहकाना, पास बुलाना
तू था फ़रेबी और तेरा मुस्काना
फ़र्ज़ हुआ, फ़र्ज़ हुआ, धोखा तेरा फ़र्ज़ हुआ
दर्द हुआ, दर्द हुआ, दिल को थोड़ा...
दर्द हुआ, दर्द हुआ, दिल को थोड़ा दर्द हुआ
मर्ज़ हुआ, मर्ज़ हुआ, मेरे लिए तू मर्ज़ हुआ
दर्द हुआ, दर्द हुआ, दिल को थोड़ा दर्द हुआ
मर्ज़ हुआ, मर्ज़ हुआ, मेरे लिए तू...