menu-iconlogo
huatong
huatong
lata-jishabbir-jab-hum-jawan-honge-cover-image

jab hum jawan honge

Lata Ji/Shabbirhuatong
friedlandtohuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
(M) जब हम जवां होंगे

जाने कहाँ होंगे

जब हम जवां होंगे

जाने कहाँ होंगे

लेकिन जहाँ होंगे

वहाँ फरियाद करेंगे

तुझे याद करेंगे

जब हम जवां होंगे

जाने कहाँ होंगे

लेकिन जहाँ होंगे

वहाँ फरियाद करेंगे

तुझे याद करेंगे

जब हम जवां होंगे

यह बचपन का प्यार

अगर खो जाएगा

दिल कितना खाली-खाली हो जाएगा

यह बचपन का प्यार

अगर खो जाएगा

दिल कितना खाली-खाली हो जाएगा

तेरे ख़यालों से इसे आबाद करेंगे

तुझे याद करेंगे

(M) जब हम जवां होंगे

जाने कहाँ होंगे

लेकिन जहाँ होंगे

वहाँ फरियाद करेंगे

तुझे याद करेंगे

जब हम जवां होंगे

(M) ऐसे हंसती थी

वो ऐसे चलती थी

ऐसे हंसती थी

वो ऐसे चलती थी

चाँद के जैसे छुपती और निकलती थी

ऐसे हंसती थी वो ऐसे चलती थी

चाँद के जैसे छुपती और निकलती थी

सबसे तेरी बातें

तेरे बाद करेंगे

तुझे याद करेंगे..

(F) जब हम जवां होंगे

जाने कहाँ होंगे

लेकिन जहाँ होंगे

वहाँ फरियाद करेंगे

तुझे याद करेंगे

जब हम जवां होंगे aaaahhaa

(F) तेरे शबनमी ख्वाबों की तस्वीरों से

(M) तेरी रेशमी ज़ुल्फो की ज़ंजीरों से

(F) तेरे रेशमी ख्वाबों की तस्वीरों से

(M) तेरी रेशमी ज़ुल्फो की ज़ंजीरों से

कैसे हम अपने आप को आज़ाद करेंगे...

तुझे याद करेंगे

(M) जब हम जवान होंगे

जाने कहाँ होंगे

(F) लेकिन जहाँ होंगे

वहाँ फरियाद करेंगे

तुझे याद करेंगे

(F) जब हम जवां होंगे

(F) ज़हर जुदाई का पीना पड़ जाए तो

(M) बिछड़ के भी हम को जीना पड़ जाए तो

(F) ज़हर जुदाई का पीना पड़ जाए तो

(M) बिछड़ के भी हम को जीना पड़ जाए तो

(F) सारी जवानी बस यू ही बर्बाद करेंगे

तुझे याद करेंगे

(M)जब हम जवां होंगे

जाने कहाँ होंगे

(F) लेकिन जहाँ होंगे

वहाँ फरियाद करेंगे

तुझे याद करेंगे

(BOTH) जब हम जवां होंगे

जाने कहा होंगे

Nhiều Hơn Từ Lata Ji/Shabbir

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích