menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dankeki Chot Se Elan Kar Diya

Meena/Kishore Kumarhuatong
rush2112adhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
हे डंके की चोट से ऐलान कर दिया

डंके की चोट से ऐलान कर दिया

हमने यह दील तुम पे

कुर्बान कर दिया

डंके की चोट से ऐलान कर दिया

डंके की चोट से ऐलान कर दिया

हो हो हो हो

अरे भाई सुन लिया

अब चुप भी हो जाओ

तुम भी शायद चुप रहते

हम भी शायद चुप रहते

आँखों से दिल की बातें

कब केहते कैसे कहते

काम बड़ा मुश्किल था

आसान कर दिया

डंके की चोट से ऐलान कर दिया

हे डंके की चोट से ऐलान कर दिया

जरा सोचो

क्या

तुम्हारी यह हरकतें देखकर

दुनियवाले क्या कहेंगे

केहनेदो जीना है तोह जीना है

मरना है तोह मरना है

प्यार अगर करना है तोह

दुनिया से क्या डरना है

सारी दुनिया को ऐलान कर दिया

डंके की चोट से ऐलान कर दिया

हे हे डंके की चोट से ऐलान कर दिया

हाय हाय हाय हाय हाय

तुम्हे लोगों की बिलकुल

शर्म नहीं

लोगों से शर्माते थे

दुनिया से घबराते थे

देखा हमने कह डाला

तुम जो कह नहीं पाते थे

मानो हमने तुम पे

एहसान कर दिया

डंके की चोट से ऐलान कर दिया

हाहे डंके की चोट से ऐलान कर दिया

हमने यह दी तुम पे

कुर्बान कर दिया

डंके की चोट से ऐलान कर दिया

हा हा डंके की चोट से ऐलान कर दिया

Nhiều Hơn Từ Meena/Kishore Kumar

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích