menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Binati Suniye Nath Hamari

Sadhana Sargamhuatong
omarjodihuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
आ......

आ..........

आ............

आ......

गोपाल गोकुल वल्लभे

प्रिय गोप गोसुत वल्लभं।

चरनरविन्दं महं भजे

भजनीय सुरमुनि दुर्लभं।

चरनरविन्दं महं भजे

भजनीय सुरमुनि दुर्लभं।

विनती सुनिए,

विनती सुनिए नाथ हमारी,

विनती सुनिए नाथ हमारी ।

ह्रदयस्वर हरि ह्रदय बिहारी,

ह्रदयस्वर हरि ह्रदय बिहारी ॥

मोर मुकुट पिताम्बर धारी,

विनती सुनिए नाथ हमारी ।

जन्म जन्म की लगी लगन हैं ,

जन्म जन्म की लगी लगन हैं ,

साक्षी तारों भरा गगन हैं,

गिन गिन साँस आस कहती हैं,

आएँगे श्री कृष्ण मुरारी....

विनती सुनिए नाथ हमारी ॥

सतत परीक्षा अपलव लोचन,

सतत परीक्षा अपलव लोचन ।

हे भवबाधा विक्ती विमोचन ।

स्वागत का अधिकार दीजिए,

शरणागत है नयन पुजारी,

विनती सुनिए नाथ हमारी ॥

और कहूँ क्याऽ अंतरयामी,

और कहूँ क्याऽ अंतरयामी ,

तन मन धन प्राणोँ के स्वामी,

करुणा कर आकर ये कहिए,

श्रीकारी विनती स्वीकारी ।

विनती सुनिए नाथ हमारी ॥

ह्रदयस्वर हरि ह्रदय बिहारी,

ह्रदयस्वर हरि ह्रदय बिहारी ॥

मोर मुकुट पिताम्बर धारी,

विनती सुनिए नाथ हमारी ।

विनती सुनिए.. नाथ.. हमारी... ।

Nhiều Hơn Từ Sadhana Sargam

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích