menu-iconlogo
logo

Bada Ghar Chhota Ladka

logo
Lời Bài Hát
You are a rapper?

You can′t make it

You're not good enough

You don′t look like a rapper

क्या Yo-Yo, वो तो सब करते हैं

अरे, इसको job नहीं है क्या? Drugs करता होगा, छी

गली से नहीं आता है? जा

(SlowCheeta)

बड़ा घर, छोटा लड़का, छोटा phone, बड़ा कमरा

घर, गाड़ी, AC, पंखा, मेरा life, सपना सब का सपना

बोले सारे मुझको कि, "Cheeta, तू अमीर लगता

Top की सारे चीज़ रखता, Cheeta, तू अमीर घर का

सब तो तू ख़रीद सकता, Cheeta, तू गरीब कब था?"

हाँ, तू पूछे, मैं गरीब कब था?

आ, ज़रा तुझे बताऊँ आज मैं कहानी अपना

पैसों के ज़ंजीरों से बँधा हुआ था मेरा सपना

हीरों के सलाखों के पीछे मैं सूखा बन गया

खुद कमा के खाने के लिए मैं भूखा बन गया

धन-दौलत और शोहरत को पाते नहीं कमाते हैं

पैसों के नशे में धुत्त, हम बाक़ी भूल जाते हैं

कभी-कभी बत्ती बुझती फिर खाली काली राते हैं

पर काली-काली रातों में तारे टिमटिमाते हैं

Easy मेरा life? Nah, easy मेरा vibe

तू like करे गाने मेरे

करे subscribe क्यूँ SlowCheeta को?

गाने मेरे हट के, उँगली करने जाएगा तो खाएगा तू फटके

Easy मेरा life? Nah, easy मेरा vibe

तू like करे गाने मेरे

करे subscribe क्यूँ SlowCheeta को?

गाने मेरे हट के, उँगली करने जाएगा तो खाएगा तू...

दादागिरी करते दादा का धोखा देखा मैंने

बाप को खून-पसीना एक करते देखा मैंने

माँ की मुश्किलों को मुस्कानों के पीछे देखा मैंने

मरते दम तक कैसे लड़ते, आँखों से देखा मैंने

बाप बनाया छाया, माँ ने मुझे सुलाया

भाई ने मुझे हँसाया और सब ने मुझे सिखाया

कि मोह-माया की दुनिया में अनमोल हैं ये रिश्ते

जिसके क़िस्से हैं अनेक, इसको पैसों से नहीं तोलते

Easy मेरा life? Nah

पापा के हक़ को छीना, बेईमानी करके झोल से

ये बेईमान मेरे बाप का बाप, उसको हम बाबा बोलते

बाबा-बाबा भक बाबा, सबके life को बजा डाला

राजा कहता खुद को, खुद का ही मुँह काला कर डाला तूने

पर क़िस्से ये जूने, अपना रास्ता हम चुने

अपने आप की ही सुने (सुन)

जब तक आपका नक़ाब उतरे ना समाज में

तब तक आप दिन-औ'-रात रहते ख़ुश-मिज़ाज हैं

पर जो झाँके खुद में, तुझमें दर्द और भड़ास है

रहता खुश मैं क्यूँकि मेरा life खुला किताब है

क्या छुपाऊँ? क्यूँ छुपाऊँ? मुश्किलों में रह चूका हूँ

दुनिया से मैं कह चुका हूँ, तीर हूँ, दुश्मनों को चीर दूँ

तू फटा हुआ है दूध, बेटा, मैं पनीर हूँ

रहता underground, फिर मैं भी mainstream हूँ

Hahahaha

भाई, एक बार वो chorus बजाओ ना

Easy मेरा life? Nah, easy मेरा vibe

तू like करे गाने मेरे

करे subscribe क्यूँ SlowCheeta को?

गाने मेरे हट के, उँगली करने जाएगा तो खाएगा तू फटके

Easy मेरा life? Nah, easy मेरा vibe

तू like करे गाने मेरे

करे subscribe क्यूँ SlowCheeta को?

गाने मेरे हट के, उँगली करने जाएगा तो खाएगा तू फटके

कभी भी life में कोई आके बोलेगा ना

"ये नहीं होएगा, वो नहीं होएगा"

उसको बोलने का, "भाई, तुमसे पूछा कौन है?"

एक stand side लो

क्यूँकि ज़्यादा उँगली किया ना तो फटके

Fire है छोटे, fire

क्या बेटा तुम rap, rap, rap ही, बस करो ये rap

कोई असली नौकरी जाके ढूँढो

कोई doctor, accountant, lawyer बनो

This is not a music song, yeah, yeah, yeah

Not a enjoy

I don't like this nonsense music

This is really rubbish carrier