menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Jeeya Mar Ke Tum Mile Dil Khile

VDJ Fly/Parichay/Jonita Gandhihuatong
p_leejohnsonhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
तू मिले, दिल खिले, और जीने को क्या चाहिए?

ना हो तू उदास, तेरे पास-पास मैं रहूँगी ज़िंदगी भर

ना हो तू उदास, तेरे पास-पास मैं रहूँगी ज़िंदगी भर

सारे संसार का प्यार मैंने तुझी में पाया (मैंने तुझी में पाया)

तू है अमानत, रख लूँ सलामत हर एक लमहा हमारा

तेरी खुशबू और खिलती हँसी से मिलता है चैन दिल को सारा

तुझ में खो के, तेरा होके खुद ही को पहचाना जो मैं

तेरे साथ जुड़ा, अहसास हुआ

तू वजह, मैं फिर से जिया, जिया मर के (जिया मर के)

हो, तेरे साथ जुड़ा, अहसास हुआ

तू वजह, मैं फिर से जिया, जिया मर के

तू मिले, दिल खिले, और जीने को क्या चाहिए?

हो, छाया था अँधेरा, बैठा था मैं अकेला

मिल के बस तुझ से ही मुझ को मिला सवेरा

मुश्किल हो गया एक पल भी दूर अब तुझ से रहना

तू ही मेरी मंज़िल है, तू ही मेरा ठिकाना

आख़िरी दम तक तुझे मैं पास रखूँ

तुझ से love जो किया

तेरे साथ जुड़ा, अहसास हुआ

तू वजह, मैं फिर से जिया, जिया मर के

(तू मिले, दिल खिले) हो, तू वजह

मैं फिर से जिया, जिया मर के

ना हो तू उदास, तेरे पास-पास मैं रहूँगी ज़िंदगी भर

सारे संसार का प्यार मैंने तुझी में पाया

Nhiều Hơn Từ VDJ Fly/Parichay/Jonita Gandhi

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích