menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Aaja Shaam Hone Aaee

Neelam Dixit/MALE VOICEhuatong
puzzleboyhuatong
歌词
作品
आजा शाम होने आई

मौसम ने ली अंगडाई

आजा शाम होने आई

मौसम ने ली अंगडाई

तो किस बात की है लड़ाई

तू चल, मैं आई Oh no

तू चल, मैं आई

आजा शाम होने आई

मौसम ने ली अंगडाई

तो किस बात की है लड़ाई

तू चल, मैं आई No no

तू चल, मैं आई

बजा क्या है देखो ज़रा तुम घड़ी

गुज़र जाये ना प्रेम की ये घड़ी

बजा क्या है देखो ज़रा तुम घड़ी

गुज़र जाये ना प्रेम की ये घड़ी

आती हूँ थोड़ा सा धीरज धरो हाँ

लगा दूंगी मैं प्रेम की फिर झड़ी

हो उतनी ही दूर है तू

जितनी करीब है

तेरे मेरे प्यार का किस्सा अजीब है

धत्त तेरे की

अब तो जान पे बन आई

ये है प्यार की गहराई

अब तो जान पे बन आई

ये है प्यार की गहराई

तो किस बात की है लड़ाई

तू चल, मैं आई my God

तू चल, मैं आई

Come soon यार

बहुत हो चुकी है तेरी दिल्लगी

चली आओ अब शाम ढलने लगी

हे बहुत हो चुकी है तेरी दिल्लगी

चली आओ अब शाम ढलने लगी

मेरे दिल में कितनी उमंगे भरी

तुम्हें मैं बताती हूँ आकर अभी

हाँ हाँ मेरा जादू चल गया

तेरा चेहरा खिल गया

पीछे पीछे मैं चली, आगे आगे तू चला

धत्त तेरे की

तो कर दो सब को तुम गुडबाय

मैंने प्यार किया मैं आई

तो कर दो सब को तुम गुडबाय

मैंने प्यार किया मैं आई

तो किस बात की है लड़ाई

तू चल, मैं आई make it fast

तू चल, मैं आई तू चल, मैं आई oh come on

更多Neelam Dixit/MALE VOICE热歌

查看全部logo

猜你喜欢