दिल में जो बात है मेरे
कह पाऊंगा कहां तुम्हे
सपनों में देखा था तुझे
रुबरु मेरे
रुबरु मेरे
दूरियां ये बेवजह
रूह में ना फास्ला
सुन सदाएं दे रहा
मेरा आसमां
तन्हा नहीं हो तुम
तन्हा नहीं हूं मैं
फिर क्यों ये दूरी है बता
तू ही तो मेरा है ना?
चल दिए तुम
रह गए हम
अब कोई बात नहीं
ये कहानी है अधूरी
अब इसकी रात नही
तेरे ही साथ रहना है
सितारों को देखना है
तू जो नहीं तो कौन है यहां
सूकूं नहीं यहां
अधूरा कारवां
मंज़िल भी तू ही
भरले तू बाहों में मुझे
सुनले जो दिल में है मेरे
तुझको मै देखता रहूं
रूबरू मेरे
भरले तू बाहों में मुझे
सुनले जो दिल में है मेरे
तुझको मै देखता रहूं
रूबरू मेरे