चल दिए तुम कहाँ पे देखो यहाँ आके
रास्तों में ही दिल खो रहा है
चल दिए तुम कहाँ पे देखो मुस्कुरा के
आँखों में ही दिल खो रहा है
एक उम्मीद एक प्यार की नज़र में खो गई
एक ज़िंदगी था खार के क़ब्र में सो गई
एक रात थी जो हिस्से में आई थी अब मगर
तुम से मिली तो वो मुझसे बेखबर सी हो गई
एक उम्मीद तुझसे थी जुड़ी और आया तू नहीं
ख़्वाब था मेरा तो फिर मुझे जगाया क्यों नहीं
इतने ग़म जो मिल रहे हैं मुझको
इसकी क्या वजह है
मैंने तो कभी तुम्हारा दिल दुखाया भी नहीं
दिल दुखाया जब नहीं है तो है खुद से क्यों खफा
उस उम्मीद उस प्यार की नज़र में थी वफ़ा
तेरी ज़िंदगी तो सो गई पर मेरी रो रही है
मेरी रातें मुझसे राज़ी हैं पर दिन है बेवफ़ा
एक उम्मीद तेरी मुझसे थी जुड़ी ये मान ली
जागी ख़्वाब से तो हकीकत ने मेरी जान ली
तुम मुझको तो पुकारो सिर्फ मेरा नाम लो
आओ मेरी जान भागे मेरा हाथ थाम लो
के अब नहीं है वादों पर यकीन
तुम भी वो नहीं हो और हम भी वो नहीं
के क्यों नहीं है तेरी वो हंसी
मैं तो रो रहा हूँ तू तो रो नहीं
चल दिए तुम कहाँ पे देखो यहाँ आके
रास्तों में ही दिल खो रहा है
चल दिए तुम कहाँ पे देखो मुस्कुरा के
आँखों में ही दिल खो रहा है
कमरों में सफ़े मेरे ये फैले ही रहेंगे
ख़्वाब आँखों में बस तेरे ही रहेंगे
तुझसे दूरियाँ हो जितनी भी भले
हम तेरे ही थे तेरे ही हैं तेरे ही रहेंगे
सवाल ज़िंदगी थी तुम जवाब हो गए हो
देखते ही देखते तुम ख्वाब हो गए हो
सोचता था भूल जाऊँगा तुझे
पर भूल भूल के तुम मेरी याद हो गए हो
काश के तुम समझ पाती मेरे प्यार को
दिल को अपने फ़ैसले का इख़्तियार दो
अगर तुम्हें कुबूल है दिल की सौदेबाज़ी
मेरा इंतेज़ार लेके बेहिसाब प्यार दो
और दो मुझ पर सारी ज़िम्मेदारियाँ
उतार दो तुम किताबों में कहानियाँ
किस तरह से कट रही है
मुझ पर क्या गुज़र रही है
तुमने जाना ही नहीं है कभी जाने जा
अब तुम याद आ रहे हो बेहिसाब आ रहे हो
दूर होकर भी तुम मेरे पास आ रहे हो
इस क़दर भी बेरुख़ी कोई करता है भला
मेरी जान जा रही है तुम कहाँ जा रहे हो
दिल टूट सा गया है आँखें याद कर रही हैं
तस्वीरों से तेरी कब से बात कर रही हैं
धड़कनें भी अब यही पुकारती हैं
आ जाओ आ जाओ
चल दिए तुम कहाँ पे देखो यहाँ के
रास्तों में ही दिल खो रहा है
चल दिए तुम कहाँ पे देखो मुस्कुरा के
आँखों में ही दिल खो रहा है