menu-iconlogo
huatong
huatong
mukesh-mehboob-mere-mehboob-mere-cover-image

Mehboob Mere Mehboob Mere

Mukeshhuatong
morgwnhuatong
Paroles
Enregistrements
महबूब मेरे, महबूब मेरे

महबूब मेरे, महबूब मेरे

तू है तो दुनियाँ कितनी हसीं है

जो तू नहीं तो कुछ भी नहीं है

महबूब मेरे, महबूब मेरे

महबूब मेरे, महबूब मेरे

तू है तो दुनियाँ कितनी हसीं है

जो तू नहीं तो कुछ भी नहीं है

महबूब मेरे

तू हो तो बढ़ जाती है क़ीमत मौसम की

तू हो तो बढ़ जाती है क़ीमत मौसम की

ये जो तेरी आँखें है शोला शबनम की

यहीं मरना भी है मुझको मुझे जीना भी यहीं है

महबूब मेरे महबूब मेरे

महबूब मेरे महबूब मेरे

तू है तो दुनियाँ कितनी हसीं है

जो तू नहीं तो कुछ भी नहीं है महबूब मेरे

अरमाँ किसको जन्नत की रंगी गलियों का

अरमाँ किसको जन्नत की रंगी गलियों का

मुझको तेरा दामन है बिस्तर कलियों का

जहाँ पर है तेरी बाहैं मेरी जन्नत भी वहीं है

महबूब मेरे महबूब मेरे

महबूब मेरे, महबूब मेरे

तू है तो दुनियाँ कितनी हसीं है

जो तू नहीं तो कुछ भी नहीं है महबूब मेरे

रख दे मुझको तू अपना दीवाना कर के

रख दे मुझको तू अपना दीवाना कर के

नज़दीक़ आ जा फिर देखूँ तुझको जी भर के

मेरे जैसे होंगे लाखों कोई भी तुझसे नहीं है

महबूब मेरे हो महबूब मेरे

महबूब मेरे, महबूब मेरे (महबूब मेरे, महबूब मेरे)

तू है तो दुनियाँ कितनी हसीं है (तू है तो दुनियाँ कितनी हसीं है)

जो तू नहीं तो कुछ भी नहीं है (जो तू नहीं तो कुछ भी नहीं है)

महबूब मेरे (महबूब मेरे)

Davantage de Mukesh

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer