menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ho mukhda chand ka

Chandnihuatong
༄🆂🅷🅰🅷🅰🅳🅰🆃꧁༒हमसफर༒꧂huatong
Testi
Registrazioni
हो मुखड़ा चाँद का टुकड़ा

मेरे नैन शराब के प्याले

जब जहाँ देखे मुझे मर-मर जाएँ

मर जाएँ दिलवाले

हो मुखड़ा चाँद का…

गालों पे मेरे जो तिल का निशान है

आशिकों की चाहत है, शायरों की जान है

मेरे होठों का रंग गुलाबी

मेरी चाल है यारों शराबी

जब चलती हूँ मैं बलखा के

दिल संभले ना किसी के संभाले

हो मुखड़ा चाँद का…

देखा ना होगा कहीं ऐसा शबाब हूँ

मेरा जवाब नहीं मैं लाजवाब हूँ

मेरे सर से जो चुनरी सरके

तो दीवानों का दिल धड़के

जब कभी देखूँ यहाँ मुस्का के

खुले बंद दिलों के ताले

हो मुखड़ा चाँद का…

Altro da Chandni

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti