menu-iconlogo
logo

Laapata

logo
歌詞
क्या है ये तो फिर से

वैसे का वैसा ही हो गया

खुद को ढूंढ़ने गया था

खुद ही लापता हो गया

क्या है ये तो फिर से

वैसे का वैसा ही हो गया

खुद को ढूंढ़ने गया था

खुद ही लापता हो गया

क्या है ये तो फिर से

वैसे का वैसा ही हो गया

सामने मुझे कुछ न दिखें

और बाहर कैसे कोई तो बतायें

अंधेरा चारो तरफ मेरे

अब घर मेरा है या नहीं कोई तो बतायें

निकल तो आउंगा मैं यहां से

निकल तो आउंगा माई

जज्बा है मेरा मेरे साथ

निकल तो आउंगा माई

बस ये मत कहना के ये तो गरीब था,

बस ये मत कहना ये तो फकीर था,

कि इस्का मुक्कदर बन गया

क्या है (लापता, लापता, लापता)

खुद को ढूंढ़ने गया था

खुद ही लापता हो गया

Laapata by Shivansh Jindal - 歌詞&カバー