menu-iconlogo
huatong
huatong
aayat-arif-lab-pe-aati-hai-dua-cover-image

Lab Pe Aati Hai Dua

Aayat Arifhuatong
가사
기록
लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी

लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी

ज़िन्दगी शम्मा की सुरत हो ख़ुदाया मेरी

लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी

दूर दुनिया का मेरे दम अँधेरा नो जाये

दूर दुनिया का मेरे दम अँधेरा नो जाये

हर जगह मेरे चमकने से उजाला हो जाये

हर जगह मेरे चमकने से उजाला हो जाये

लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी

ज़िन्दगी शम्मा की सुरत हो ख़ुदाया मेरी

हो मेरे दम से यूँ ही मेरे वतन की ज़ीनत

हो मेरे दम से यूँ ही मेरे वतन की ज़ीनत

जिस तरह फूल से होती है चमन की ज़ीनत

जिस तरह फूल से होती है चमन की ज़ीनत

लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी

ज़िन्दगी शम्मा की सुरत हो ख़ुदाया मेरी

ज़िन्दगी हो मेरी परवाने की सुरत या रब

ज़िन्दगी हो मेरी परवाने की सुरत या रब

इल्म की शम्मा से हो मुझको मोहब्बत या रब

इल्म की शम्मा से हो मुझको मोहब्बत या रब

लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी

ज़िन्दगी शम्मा की सुरत हो ख़ुदाया मेरी

हो मेरा काम ग़रीबों की हिमायत करना

हो मेरा काम ग़रीबों की हिमायत करना

दर्द-मंदों से ज़ैइफ़ों से मोहब्बत करना

दर्द-मंदों से ज़ैइफ़ों से मोहब्बत करना

लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी

ज़िन्दगी शम्मा की सुरत हो ख़ुदाया मेरी

मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको

मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको

नेक जो राह हो उस राह पे चलाना मुझको

नेक जो राह हो उस राह पे चलाना मुझको

लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी

ज़िन्दगी शम्मा की सुरत हो ख़ुदाया मेरी

लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी

Aayat Arif의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용