तेरे हाथों में पहना के चूड़ियाँ, ओ चूड़ियाँ
हाथों में पहना के चूड़ियाँ
ओ तेरे हाथों में पहना के चूड़ियाँ
के मौज बंजारा ले गया
के मौज बंजारा ले गया, ले गया
तेरे हाथों में पहना के चूड़ियाँ
तूने दिल तक तो मेरा ले लिया, ले लिया
तूने दिल तक तो मेरा ले लिया
के वो क्या बेचारा ले गया
के वो क्या बेचारा ले गया, ले गया
के वो क्या बेचारा ले गया, ले गया
तूने दिल तक तो मेरा ले लिया
मेरे सामने ही कोई बेगाना
मेरे सामने ही कोई बेगाना
के रूप का नज़ारा ले गया
के रूप का नज़ारा ले गया, ले गया
तू जलता है क्यूँ रे दीवाने
तू जलता है क्यूँ रे दीवाने
के वो क्या तुम्हारा ले गया
के वो क्या तुम्हारा ले गया, ले गया
तेरे हाथों में पहना के चूड़ियाँतेरे हाथों में…
इसे मेरे ही तू नाम लगा दे
इसे मेरे ही तू नाम लगा दे
जवानी तेरे किस काम की
इसे मेरे ही तू नाम लगा दे
जवानी तेरे किस काम की
दिल लेगा कोई मेरा दिलवालाये बात नहीं तेरे बस की, बस की
आज हुस्न का जलवा दे-दे
आज हुस्न का जलवा दे-दे
तो कल से मैं तौबा कर लूँ
तो कल से मैं तौबा कर लूँ
साल सत्रह सम्भाला इसे मैंनेरे
साल सत्रह सम्भाला इसे मैंनेरे ऐसे कैसे तुझे सौंप दूँ
रे ऐसे कैसे तुझे सौंप दूँ सौंप दूँ
तेरे हाथों में पहना के चूड़ियाँ
तेरे होंठों से लिपट जाऊँ सजनी
मैं सुर्ख़ी का रंग बन के
तेरे होंठों से लिपट जाऊँ सजनी
मैं सुर्ख़ी का रंग बन के
तेरे जैसे कई
तेरे जैसे कई लुट गए कंवारे
पायल मेरी जब छनके, जब छनके
गोरा रंग ना किसी का होए
गोरा रंग ना किसी का होए
के सारा जग बैरी हो जाए
के सारा जग बैरी हो जाए
सारे जग से निपट लूँ अकेली
सारे जग से निपट लूँ अकेली
के पहले तू जो मेरा हो जाए
के पहले तू जो मेरा हो जाए
छोड़ो झगड़े मिला लो दिल को
छोड़ो झगड़े मिला लो दिल को
न रहो ऐसे तन-तन के
न रहो ऐसे तन-तन के
तेरे घर में उजाला कर दे
तेरे घर में उजाला कर दे
तू ले जा इसे दूल्हा बन के
तू ले जा इसे दूल्हा बन के, दूल्हा बन के